सभी क्षत्रियो का ह्रदय गहराईयों से आभार ओर आपके विस्वास को नमन जिन्होंने सम्पूर्ण भारत के इस महासमर भूमि शिविर को सफल बनाने के लिय अपनी जीवन का एक क्षण रक्त की एक बूंद अर्थ की एक पाई भाव का एक अंश भी दिया हो जो शारीरक रूप से पधारे जम्मूकश्मीर से कन्या कुमारी तक जिनका रजिस्ट्रेसन स्थान के अभाव मे रोक गया उनसे क्षमा चाहते है
यह मंच आपको सच्चे व् शोध पूर्ण इतिहास की जानकारी देने के साथ साथ,कर्मधारा के द्वारा सम्पूर्ण क्षत्रियत्व निर्माण के लिए दृढ़सकंल्पित है यहा आपको भले ही कम पोस्ट नजर आये पर जो आएगी वो समाज हितकारी होगी यह सगठन राजपूत मात्र की सेवा के लिए समर्पित है एक मात्र सगठन है जो बिना पद और राजनीति के समाज हित में लगा है
Wednesday, December 30, 2015
महासमर 2015
सभी क्षत्रियो का ह्रदय गहराईयों से आभार ओर आपके विस्वास को नमन जिन्होंने सम्पूर्ण भारत के इस महासमर भूमि शिविर को सफल बनाने के लिय अपनी जीवन का एक क्षण रक्त की एक बूंद अर्थ की एक पाई भाव का एक अंश भी दिया हो जो शारीरक रूप से पधारे जम्मूकश्मीर से कन्या कुमारी तक जिनका रजिस्ट्रेसन स्थान के अभाव मे रोक गया उनसे क्षमा चाहते है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment